जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज पंचोली बरी, CBI की विशेष अदालत ने कहा- पर्याप्त सबूत नहीं

जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज पंचोली बरी, CBI की विशेष अदालत ने कहा- पर्याप्त सबूत नहीं
X

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली और जिया खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने जुहू अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था और सुसाइड नोट में सूरज के साथ अपने रिश्ते को सुसाइड का जिम्मेदार बताया था। अब इस घटना के 10 साल बाद आज इस पर फैसला आ गया है। सूरज पंचोली को CBI की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को बरी कर दिया।

सूरज ने किया कोर्ट का शुक्रिया अदा

कोर्ट का कहना है कि ‘सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप साबित नहीं हुए हैं। इसलिए सूरज पंचोली को बरी किया जाता है।’ अब इस फैसले से सूरज को बड़ी राहत मिल गई है। सूरज ने कोर्ट का भी शुक्रिया अदा किया। हालांकि इस फैसले से जिया की मां राबिया कोर्ट से काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि CBI ने अपना काम सही तरीके से नहीं किया है।

जिया की मां ने सूरज पर लगाए थे कई इलज़ाम

आपको बता दें जिया खान की मौत के बाद उनके घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था, जो जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के नाम था। इस नोट से जिया के सूरज के साथ बिगड़ते रिश्तों के कारण नर्वस ब्रेकडाउन सहित कई खुलासे हुए थे। उसके बाद जिया की मां ने सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोप लगाते हुए कहा कि सूरज ने जिया को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।

जिया की मां ने किए थे खुलासे

जिया की मां राबिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि जिया कहती थीं कि सूरज उन्हें गाली देता है। उसने बताया था कि एक दिन सूरज ने उन्हें कार से बाहर भी फेंक दिया था। जिया की मां का कहना है कि इस वजह से जिया बहुत परेशान रहती थीं।

सलमान ने किया था सूरज को लॉन्च

आपको बता दें सूरज पंचोली एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं। सूरज के करियर को शुरू करने में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। दरअसल सलमान और सूरज के पिता आदित्य अच्छे दोस्त हैं। इस वजह से सलमान ने सूरज को अपनी फिल्म 'हीरो' से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था

Next Story