सुरेश डांगी श्रीगणेश मुनि सेवा समिति अध्यक्ष निर्वाचित
चित्तौड़गढ़। खातर महल में श्री गणेश मुनि सेवा समिति की आमसभा अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार नाहर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। नवकार मंत्र के जाप से बैठक का शुभारम्भ हुआ। अध्यक्ष नाहर से स्वागत उद्बोधन के साथ समिति की चिकित्सा सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष वल्लभ बोहरा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका सदन ने एकमत से अनुमोदन किया। तत्पश्चात् आगामी दो वर्षों के लिए निर्वाचन अधिकारी प्रो. सी.एम.रांका ने चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ की। हस्तीमल चोरड़िया ने अध्यक्ष पद पर सुरेश डांगी के नाम का प्रस्ताव किया तथा गौतम भड़कत्या ने समर्थन किया। सारे सदन ने सुरेश डांगी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर करतल ध्वनि से बधाई दी। रांका ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ ग्रहण करवाई। नरेन्द्र नाहर व संरक्षक लक्ष्मीलाल तातेड़ ने डांगी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सदन के विश्वास व्यक्त करने पर साधूवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट करते हुए सभी से सहयोग देने का आग्रह किया। खुले मंच में मनसुख पटवारी, ऋषभ सुराणा, हस्तीमल चौरड़िया, अरविन्द सुराणा आदि ने कई रचनात्मक सुझाव दिये। अन्त में अनिल पटवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन प्रो. सी.एम.रांका ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा प्रायोजित स्नेहभोज में सभी को आमंत्रित किया। सधन्यवाद बैठक सम्पन्न हुई।