GST कलेक्शन में फिर उछाल, सितंबर में 1.47 लाख करोड़ रुपये के पार
जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में एक बार फिर उछाल आया है। बीते सितंबर माह में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है। इस कलेक्शन में सीजीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 80,464 करोड़ रुपये और उपकर 10,137 करोड़ रुपये शामिल है। यह लगातार 7वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अप्रैल में रिकॉर्ड कलेक्शन: आपको बता दें कि मार्च 2022 से जीएसटी कलेक्शन लगातार 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर था। इसके बाद मई 2022 में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये, जून 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपये, जुलाई में 2022 में 1.49 लाख करोड़ रुपये और अगस्त 2022 में 1.43 लाख करोड़ रुपये था।
दूसरा सिंगल डे कलेक्शन: इसके साथ ही सितंबर में 1.1 करोड़ से अधिक ई-वे बिल और ई-चालान जनरेट किए गए हैं। इसमें 72.94 लाख ई-चालान और 37.74 लाख ई-वे बिल शामिल है। इस महीने दूसरा सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन देखा गया। 20 सितंबर को 49,453 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया। इससे पहले 57,846 करोड़ का कलेक्शन किया गया।