कृषि आदान विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण
X
By - Bhilwara Halchal |23 Jun 2023 6:38 PM IST
चित्तौड़गढ़,। जिला प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण) गजानंद यादव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार खरीफ गुण नियंत्रण अभियान के तहत निंबाहेड़ा, बेगूं एवं कपासन क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं के यहां आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता हेतु कृषि आदाओं के नमूने आहरित किए गए।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने बताया कि सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), चित्तौड़गढ़ के कृषि अधिकारी द्वारा बीज के 4 नमूने, उर्वरक के 3 नमूने, कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा उर्वरक के 4 नमूने एवं बीज के 3 नमूने, कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ के कृषि अधिकारी द्वारा बीज के 3 नमूने, कृषि अधिकारी (मिशन) के द्वारा बीज के 4, कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कपासन के कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा बीज के 4 नमूने, कृषि अधिकारी (पो. सं.) द्वारा और उर्वरक के 7, सहायक निदेशक (कृषि) बेगूं के कृषि अधिकारी (पो. सं.) द्वारा कीटनाशक के 2 एवं कृषि अधिकारी (फसल) द्वारा कीटनाशक के 2 नमूने, उप निदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक (आत्मा) द्वारा बीज के 6, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) द्वारा 3 बीज के नमूना आहरित किए गए। इस प्रकार उर्वरकों के कुल 15 एवं बीज के कुल 27, कीटनाशक के कुल 4 नमूने आहरित कर अधिसूचित राजकीय प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भिजवाए गए हैं।
Next Story