विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण, शिक्षकों में मची खलबली

विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण, शिक्षकों में मची खलबली
X

 

पारोली। शाहपुरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उप प्रधानाचार्य भगवान लाल वैष्णव ने शनिवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उप प्रधानाचार्य भगवान लाल वैष्णव ने बताया कि कोठाज पंचायत क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बैडूंदा और आसावरी का निरीक्षण किया गया बैंडूदा विद्यालय में विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया ।

आसावरी में व्यवस्थाऐ  माकुल मिली, यहां बच्चों का क्षैक्षणिक स्तर भी ठीक था।

इसी तरह पारोली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया दोनों जगह कार्य संतोषजनक पाया गया।

Next Story