अलीगढ़ से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कई हिंदूवादी नेताओं को बम से उड़ाने का था प्लान
अलीगढ़
UP ATS तेजी के साथ ISIS आतंकियों को पकड़ने में लगी है। एटीएस आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिख रही है। हाल ही में यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएस की पूछताछ में इन्होंने बड़े खुलासे किए हैं। आतंकियों ने कई राज उगले हैं।
इन्होंने पूछताछ में उगला है कि ISIS देश के कई शहरों में केमिकल बम से हमला करने की योजना बना रहा है। ISIS के प्लान का खुलासा करते हुए इन्होंने बताया कि बम हमले में हिंदूवादी नेता की हत्या करनी थी।
कई हिंदूवादी नेताओं को बम से उड़ाने का था प्लान
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एटीएस की पूछताछ में अलीगढ़ से पकड़े गए आतंकियों ने कबूल किया है कि गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती समेत अन्य हिंदूवादी नेता आईएसआईएस के निशाने पर थे। इन नेताओं की हत्या बम धमाका कर के की जानी थी। आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के महंत हैं। ये अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन्होंने मुस्लिम विरोधी नारे भी लगाए थे। यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए पेट्रोकेमिकल इंजीनियर अब्दुल्ला अर्सलान ने कहा है कि वो बम ब्लास्ट कर महंत यति नरसिंहानंद की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। बम ब्लास्ट कर के महंत नरसिंहानंद को उड़ाने की तैयारी कर रहा था।
साथी आतंकी के साथ की थी रेकी
यूपी एटीएस की पूछताछ में उसने बताया कि अपने साथी माज बिन तारिक के साथ मिलकर अर्सलान और वजीऊद्दीन ने महंत के शिव शक्ति धाम मंदिर की रेकी की थी। आतंकी वजीऊद्दीन को यूपी एटीएस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया था।
तार जुड़े होने की आशंका
एटीएस के हत्थे चढ़े आतंकियों से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। जिससे और आतंकियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके। साथ ही एटीएस इनके टारगेट कौन-कौन है यह भी पता लगाने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी एटीएस को ये भी जानकारी मिली है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र आईएसआईएस से जुड़े हैं। ये सभी स्लीपिंग मॉड्यूल का हिस्सा है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले के तार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अलावा दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी से भी जुड़ रहे हैं। स्लीपिंग मॉड्यूल ने कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैलाया है। उम्मीद का जा रही है कि आगे पूछताछ में कई अन्य बड़े खुलासे हो सकते हैं।