लीला की संदिग्ध मौत, पति, सास व ससुर के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन । खटवाड़ा गांव की लीला रैगर की संदिग्ध मौत को लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पीहर पक्ष ने प्रदर्शन कर मौत के कारणों की जांच व मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इसके चलते पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया। इस बीच, मृतका के पिता ने बेटी को मारपीट कर आये दिन परेशान करने का पति, सास व ससुर पर आरोप लगाते हुये बीगोद पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए लीला को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।
बीगोद थाने के दीवान सुरेश पारीक के अनुसार, खटवाड़ा निवासी लीला 25 पत्नी महावीर रैगर की गुरुवार को फांसी लगाने से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरु किया गया। इस बीच,बीगोद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन लीला के बयान देने की स्थिति में नहीं होने से उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, उपचार के दौरान लीला ले दम तोड़ दिया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। शुक्रवार सुबह मृतका के पीहर सांगानेर से उसके पिता भैंरूलाल रैगर सहित बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गये। ये लोग लीला की मौत के कारणों की जांच के साथ ही शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझाइश कर शांत करवा दिया। दीवान पारीक ने बताया कि मृतका के पिता भैंरूलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें पति महावीर , ससुर भज्जा व सास हरकू पर आरोप लगाया कि ये तीनों आये दिन लीला को परेशान करते थे। पति शराब पीकर मारपीट करता। सास भी मारपीट करती थी। पिता भैंरूलाल ने कहा कि उसकी बेटी को मारकर फंदे पर लटकाया गया है या उसने खुदकुशी की। इसकी जांच की पुलिस से मांग की गई है। पुलिस ने इपोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीहर पक्ष को सौंपते हुये इस रिपोर्ट पर पति, सास व ससुर के खिलाफ लीला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।
