बेटी के पास रह रही मां की संदिग्ध मौत, बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

बेटी के पास रह रही मां की संदिग्ध मौत, बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
X

 भीलवाड़ा हलचल। शहरी क्षेत्र की एक प्रौढ़ महिला की मौत शुक्रवार को सुरास गांव में हो गई। मौत को संदिग्ध मानते हुये मांडल पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायमखानी ने बीएचएन को बताया कि ओडों का खेड़ा निवासी जगदीश पुत्र देबीलाल ओड ने रिपोर्ट दी कि उसकी मां शांति ओड 54  पिछले चार-पांच साल से बेटी देऊ के साथ सुरास में रह रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे शांति की अचानक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि शांति के पति की मौत 17 साल पहले हो चुकी है। शांति के एक बेटा और एक बेटी है।  
 

Next Story