स्वाभिमान भोज गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में मिलेगा निशुल्क पास

स्वाभिमान भोज गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में मिलेगा निशुल्क पास

भीलवाड़ा बीएचएन।  भीलवाड़ा के हृदय स्थल आजाद चौक में भीलवाड़ा किंग और इंडिया कैपिटल के बीच में मैच का सीधा लाइव प्रसारण देर शाम किया गया इंडिया कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मैच के दौरान इंडिया कैपिटल ने बेहतर प्रदर्शन करके भीलवाड़ा किंग को 80 रनों से हराया 

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे दीप प्रज्वलन के दौरान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद थे समाजसेवी महावीर बवेल ,शिक्षावेद संगीता बवेल ,खेल प्रेमी चेतन सिंह मोटासा  अधिवक्ता उमेद सिंह राठौर ,खेल के कोच लक्ष्मण सिंह ,ललित लोधा ,अतुल यादव ,भीलवाड़ा आइकन के संस्थापक अनिल छाजेड़ ,कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र जैन ,वॉलीबॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञान मल खटीक ,पार्षद योगेश सोनी, पार्षद सुशीला , पार्षद अफजल ,पार्षद सलीम, राकेश मानसिंहका ,डॉ अशोक सिंह अरुण यादव मो हारुन रंगरेज मौजूद है

 

 गणेश वंदना के कार्यक्रम विधिवत शुरू किया गय इस अवसर पर स्कूली छात्रा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई ईलू मेवाड़ी  के द्वारा घूमर और राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति के गीत और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया 

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने कहा यह व्यवस्था जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के द्वारा की गई आगामी 3 दिनों के मैच 26 सितंबर 27 सितंबर और 30 सितंबर को टाउन हॉल के महाराणा प्रताप सभागार में दिखाई जाएगी शाम 7:00 बजे से सीधा लाइव प्रसारण एलइडी स्क्रीन के माध्यम से देखने के लिए निशुल्क पास की व्यवस्था की गई है 

 

पास स्वाभिमान भोज गजाधर मानसिंगका धर्मशाला रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा से  आमजन वहां से आमजन वहां से निशुल्क पास प्राप्त कर 

Read MoreRead Less
Next Story