पसीना देता है दिल की समस्याओं के संकेत, जानिए ये कैसा बनता है हार्ट अटैक का कारण

पसीना देता है दिल की समस्याओं के संकेत, जानिए ये कैसा बनता है हार्ट अटैक का कारण
X

आजकल की लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से हार्ट की बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है. कोरोना के बाद हार्ट अटैक के मामलों में कीफी वृद्धि हुई है. खासतौर से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार लोग हार्ट अटैक के संकेतों को ठीक से पहचान नहीं पाते हैं. हार्ट अटैक आने से पहले तेज पसीना आना भी एक लक्षण है. गर्मी में तो सभी को पसीना आता है, लेकिन सर्दियों में या फिर अचानक से तेज पसीना आना हार्ट अटैक का संकेट हो सकता है. आइये जानते हैं हार्ट अटैक के लक्षण और क्यों हार्ट अटैक आने से पहले शरीर पसीना छोड़ने लगता है.

हार्ट अटैक से पहले पसीना आना
दरअसल जब हार्ट तक ब्लड पहुंचाने में कोरोनरी यानि रक्त वाहिकाओं को मुश्किल होती है तो पसीना आने लगता है. इन कोरोनरी में कोलेस्ट्रॉल जमा होने से ब्लॉकेज होने लगती है. ऐसे में हार्ट में ब्लड सप्लाई कम हो जाती है और हार्ट को ब्लड पंप करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसी स्थिति में जब दिल पर दबाव पड़ता है तो शरीर तापमान को सामान्य रखने की कोशिश करता है और शरीर तेजी से अधिक पसीना निकालने लगता है. एकदम से ज्यादा पसीना आना हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है.

हार्ट अटैक के लक्षण

  • सीने में दर्द या जलन होना
  • असामान्य महसूस करना
  • थकान और चक्कर आना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • हार्ट बीट तेज या कम होना
  • हाथ या कंधे में दर्द होना
  • जबड़ या दांत में दर्द होना
  • सिर में दर्द की शिकायत

हार्ट अटैक के कारण

  1. हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें आजकल की लाइफस्टाइल सबसे बड़ा कारण है. 
  2. ज्यादा ड्रग्स या नशा लेना भी एक कारण है. इससे दिमाग और हार्ट पर भी असर पड़ता है.
  3. हार्ट अटैक की एक वजह प्रदूषण भी है. जहरीली हवाएं और पार्टिकल्स फेफड़ों और हार्ट संबंधी बीमारियों को जन्म देते हैं. 
  4. हार्ट अटैक की वजह मोटापा भी है. जिन लोगों को वजन ज्यादा होता है उन्हें हार्ट अटैक का खतरा रहता है.
  5. डायबिटीज या किडनी की बीमारी होने पर भी हार्ट संबंधी बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है.
  6. हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक की बड़ी वजह है. इसलिए डाइट भी हार्ट अटैक की वजह बन सकती है.
Next Story