मतदाताओं को जागरूक करने में सहायक हो रही स्वीप गतिविधियां
चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित की जा रही है। जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने बताया कि जिले की 299 ग्राम पंचायतों, 5 नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषद द्वारा वार्डों और मोहल्लों में मतदान शपथ, नुक्कड़ सभा, मतदान रैली आदि आयोजित किए जा रहे है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं के विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली, जागरूकता रैली, मेहंदी प्रतियोगिता, शपथ पत्र भरवाना, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जलाशयों पर दीपदान आदि कार्यक्रम किए जा रहे है। जिले के 403 निर्वाचन साक्षरता क्लबो के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप, सक्षम एप, केवाईसी एप के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। उनके परिवारजन, समुदाय सदस्यों आदि लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जाने के साथ 18 वर्ष या उनके ऊपर अधिक आयु वाले सभी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन भी कराए गए। त्योहारों एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भी मतदाताओं को वोट डालने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। गत विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभावार न्यूनतम मतदान वाले 10 मतदान बूथों के चयन कर उनका प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष स्वीप टीम लगाकर सभी मतदाताओं से संपर्क कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत 74.72 प्रतिशत से बढ़ा कर इस बार 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा सघन प्रयास किए जा रहे है। आगामी माह नवम्बर में सतरंगी सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित होगी।