गाड़ीलौहार स्कूल में हुआ स्वीप कार्यक्रम

गाड़ीलौहार स्कूल में हुआ स्वीप कार्यक्रम
X


चित्तौड़गढ़। मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने को लेकर शनिवार को राउप्रावि गाड़ीलौहार में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत स्थानीय दुकानदार, गाड़ी लौहार बस्ती, स्टेशन के आस पास सहित रास्ते से गुजर रहे आम मतदाताओं को मतदान संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सी-विजिल एप को डाउनलोड करवा कर एप की जानकारी के साथ ही जागरूकता का संदेश दिया व सक्षम, केवाईसी एप को भी डाउनलोड करवाया। रेखा चौधरी, शाशि पारस कुमार टेलर, राजेन्द्र व्यास द्वारा चुनाव संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर नवमतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रभारी बादाम चौधरी, डॉ. शारदा शर्मा, प्रधानाध्यापक नोसर जाट, मोना शर्मा, सुषमा सिसोदिया, रश्मि शर्मा, उषा शर्मा, गिरधरस्वरूप त्रिपाठी, श्यामसिंह सोलंकी, बीना शर्मा, मनप्रीत कौर, बरजी जाट, सरोज कुमारी, अर्चना शर्मा, नरेश कुमार के साथ मतदाता उपस्थित रहे।

Next Story