कुल की रस्म के साथ सैय्यद सरदार अशरफी का उर्स सम्पन्न

कुल की रस्म के साथ सैय्यद सरदार अशरफी का उर्स सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सूफी संत अताए ख्वाजा हाफिज सैय्यद सरदार अहमद कादरी, चिश्ती, अशरफी का 22वां सालाना उर्स रविवार को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया। हाफिज सैय्यद सरदार अहमद अशरफी का उर्स रविवार को ऑल इण्डिया औलमा मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशरफे मिल्लत ओलादे गौसे आजम हजरत सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछोछा शरीफ, हजरत सैयद हम्माद अशरफ, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी, सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, सज्जादा नशीन मोहम्मद युसुफ अशरफी सहित हजारों अकीदतमंदों की मौजूदगी में कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व शनिवार को चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया और रात को महफिले मिलाद का आयोजन हुआ, जिसमें सैय्यद मोहम्मद अशरफ का नूरानी बयान हुआ और नात ख्वानी की गई। वहीं रविवार तडक़े मजार का गुस्ल कराया गया और सुबह कुल की महफिल हुई। जिसमें कव्वालियां पढ़ी गई और अंत के सैय्यद मोहम्मद अशरफ ने देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी। 
 

Next Story