टी. बी. एवं सिलिकोसिस जांच शिविर आयोजित
X
By - Bhilwara Halchal |28 Feb 2023 12:47 PM GMT
चित्तौड़गढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम्भ पर जिला क्षय निवारण केंद्र, चित्तौड़गढ़ एवं खान एवं भूविज्ञान, निम्बाहेड़ा के सानिध्य में टी. बी. एवं सिलिकोसिस केम्प का आयोजन किया गया। सहायक अभियंता दिलीप कुमार सुथार ने बताया कि शिविर से खनन क्षेत्र निकुम्भ व पगारा के खनन पट्टा तथा क्यारी क्षेत्र में कार्यरत 30 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, निकुम्भ के चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने श्रमिकों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह और बलगम की जांच की। इस दौरान खान विभाग निम्बाहेड़ा के खनि कार्यदेशक II श्रीमती अंजना व्यास, जसवंत सिंह चुंडावत एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Next Story