तापसी पन्नू नेउदयपुर में गुपचुप रचाई शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी शादी को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ फेरे लेने वाली हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि उन्होंने शादी कर ली है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी ने बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ शादी कर ली है। हालांकि, इस पर अभी कपल की ओर से कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तापसी पन्नू की शादी को लेकर कहा जा रहा कै एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड मैथियास के साथ 23 मार्च को उदयपुर में गुपचुप शादी की है। कपल की इंटीमेट वेडिंग में बताया जा रहा है कि करीबी मेहमान शामिल हुए थे। इनके मेहमानों की लिस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें पवैल गुलाटी और निर्देशक अनुराग कश्यप भी पहुंचे थे।
आपको बता दें कि बीते कुछ समय पहले ही रिपोर्ट्स में कहा गया था कि तापसी और मैथियास सिख और ईसाई रीति रिवाजों को साथ शादी करने वाले हैंजानकारी सामने आई थी कि एक्ट्रेस की शादी की रस्में 20 मार्च से शुरू हो जाएंगी, जो कि 23 मार्च तक चलेंगी। बताया जा रहा है कि तापसी के करीबी दोस्त पवैल गुलाटी ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘हमें कोई आइडिया नहीं कि हम कहां हैं?’ इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस की शादी की चर्चा जोरों पर होने लगी है।
राइटर कनिका ढिल्लों ने भी शेयर की फोटो
इतना ही नहीं राइटर कनिका ढिल्लों की पोस्ट भी चर्चा में है। वो तापसी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शादी की चर्चा के बीच उन्होंने अपनी सजी-धजी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें खूबसूरत देखा जा सकता है। उनकी पोस्ट को लेकर बताया जा रहा है कि ये तापसी की वेडिंग की फोटो है। हालांकि, तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने खुलासा नहीं किया है कि उनकी तस्वीर कहां की है।
गौरतलब है कि कनिका और तापसी साथ में ‘हसीन दिलरुबा’, ‘मनमर्ज़ियां’, ‘डंकी’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि इन दोस्तों ने भी शादी को लेकर एक शब्द भी नहीं लिखा है।