मेहमानों के साथ ताज अरावली पहुंचे ,10 जनवरी को उदयपुर में होगी आमिर की बेटी की शादी
X
By - Bhilwara Halchal |7 Jan 2024 8:53 PM IST
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग मराठी रीति-रिवाज से होगी। इसमें दोनों मराठी वेडिंग ड्रेस में नजर आएंगे। 10 जनवरी को होने वाली शादी को लेकर होटल ताज अरावली में रविवार को टेंट-डेकोरेशन और डीजे साउंड लगाने का काम शुरू हो गया। होटल में लाइटिंग और फूलों से सजावट की जा रही है। वेडिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है। दो दिन पहले उदयपुर आए आमिर खान रविवार दोपहर बाद मेहमानों के साथ तार अरावली रिसोर्ट पहुंचे। रिसोर्ट में पहुंचने पर मेहमानों का रेड कार्पेट बिछा कर राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। वेलकम सेरेमनी में धोती पेर्टन की ड्रेस में आए आमिर खान आयो रे आयो भाया रंगीलो मेहमान पर झूमे। ये गाना अमीर खान की पीके मूवी का था।
था।
होटल पहुंचने के बाद मेहमानों के साथ झूमते आमिर खान।
Next Story