दिवाली पर अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

दिवाली पर अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
X

अब दिवाली के त्यौहार में कुछ दिन ही बाकी बचे हैं. अगर आपने अपनी कार की सुरक्षा का बंदोबस्त नहीं किया है तो कर लीजिये. नहीं तो एक जरा सी चूक आपका लाखों का नुकसान करवा सकती है. हो सकता है कार के साथ किसी और तरह का नुकसान भी उठाना पड़ जाये. इसलिए सावधानी है जरूरी.

फायर स्टॉपर है जरूरी

दिवाली पर पटाखे फुलझड़ी जैसी चीजों का प्रयोग लोग काफी ज्यादा करते हैं. इसलिए अगर आपकी कार में फायर स्टॉपर नहीं है, तो इसे जरूर ले लें. ये केवल दिवाली ही नहीं कभी भी कहीं भी काम आने वाली चीज है. किसी भी आग लगने जैसी स्थिति के लिए इसका कार में होना जरूरी है.

कार को कबाड़घर न बनायें

अगर आप भी उन लोगों में से हैं. जो कार में सामान इकठ्ठा करते रहते हैं, तो ये गलती न करें. दिवाली से पहले कार से फालतू का सामान हटा दें. अगर गलती से कोई पटाखा या फुलझड़ी इस पर गिरती है, तो आग और जल्दी फैल जाएगी और देखते-देखते आप किसी बड़े नुकसान का शिकार हो सकते हैं.

कार को प्रॉपर लॉक करें

दिवाली के समय अपनी कार के शीशे ध्यान से पूरी तरह बंद करें. शीशे खुले होने पर इसमें पटाखा या कोई जलती हुई चीज गिरती है तो ये नुकसान का कारण बन सकती है. कार को बिना कवर डाले ही खड़ा करें. कवर आग के लिए घी का काम करेगा. साथ ही कार को घर या गैराज जैसी बंद जगह में ही खड़ा करें.

सावधानी से करें ड्राइव

इस समय कार चलाते वक्त थोड़ी सावधानी बरतें और आराम से ड्राइव करें. त्यौहार की वजह से बच्चे पटाखे या फुलझड़ी चलाते हुए मिल सकते हैं. बच्चे अक्सर पटाखे जलाकर फेंकते हैं. अगर आप कार पर अचानक पटाखा गिरेगा तो आप चौक सकते है, जिससे आपका बेलेंस ख़राब हो सकता है. इसलिए चारो तरफ नजर रखकर चलें.

Next Story