जैन दिवाकर के जीवन से ले प्रेरणा, प्राणीमात्र के प्रति रखें दया भाव-समकित मुनि

जैन दिवाकर के जीवन से ले प्रेरणा, प्राणीमात्र के प्रति रखें दया भाव-समकित मुनि
X


चित्तौड़गढ़। पूज्य गुरूदेव जैन दिवाकर चैथमलजी म.सा. ने जिसके सिर पर हाथ रख दिया उसके जीवन का कल्याण हो गया। अपनी साधना के बल पर उनकी जुबान में वह शक्ति आ गई कि सामने वाले को बोलने पर भी वह चाहकर भी इंकार नहीं कर पाया। उन्होंने अभयदान का महान कार्य करते हुए जीव हिंसा रुकवाई ओर राजाओं को भी हिंसा बंद करने के लिए प्रेरित किया। यह विचार श्रमण संघीय सलाहकार पूज्य सुमतिप्रकाश मसा के सुशिष्य आगमज्ञाता, प्रज्ञामहर्षि डाॅ. समकितमुनि म.सा. ने रविवार को शहर के खातरमहल में श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के तत्वावधान में पूज्य गुरूदेव जैन दिवाकर चैथमल म.सा. की 127वीं दीक्षा जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित धर्मसभा में व्यक्त किए। 
दीक्षा जयंति सामायिक दिवस एवं गुणानुवाद सभा के रूप में मनाई गई। पूज्य मुनिश्री दोपहर बाद खातरमहल से विहार कर शाम को चित्तौड़ दुर्ग स्थित सात बीस देवरी जैन मंदिर पहुंचे। प्रवचन में गायनकुशल जयवंतमुनिजी म.सा. ने गुरुवर तुमको मेरा सहारा गीत की प्रस्तुति देकर पूज्य जैन दिवाकर चैथमल जी म.सा.के प्रति भावांजलि अर्पित की। प्रेरणाकुशल भवान्तमुनिजी म.सा. का भी सानिध्य रहा। धर्मसभा में मंगलाचरण की प्रस्तुति चंदनबाला महिला मंडल तथा स्वागत गीत श्री जैन दिवाकर महिला परिषद की सदस्यों ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर हस्तीमल चण्डालिया, मीना बोहरा, मुकेश डांगी, प्रकाशचंद्र बाबेल आदि ने भी पूज्य जैन दिवाकर चैथमल म.सा. के जीवन चरित्र के बारे में विचार व्यक्त किए। संचालन श्रीसंघ के उपाध्यक्ष अजीत नाहर ने किया। इससे पूर्व वर्ष 2021 के चातुर्मासिक विदाई के करीब 15 माह बाद फिर खातरमहल पहुचे पूज्य मुनिश्री के दर्शनों के लिए भक्त उमड़ पड़े।  धर्मसभा में डॉ आई एम सेठिया, अशोक मेहता, सुनील बोहरा, सुरेश मेहता, मनसुखलाल पटवारी, मनसुखलाल नाहर ,संरक्षक सुरेश सिंघवी, सेंती श्रमण संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल चण्डालिया  आदि मौजूद थे। भीलवाड़ा से भी सुश्रावक राजेन्द्र चीपड़, महावीर कच्छारा, रतनलाल जामड़, प्रकाश पारख, विजय पोखरना आदि भी मौजूद थे। पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा आज प्रातः दुर्ग दर्शन के बाद गांधीनगर सेक्टर एक में महावीर पार्क के सामने विनीत भड़कत्या के आवास पर पहुचेंगे। यही पर मुनिश्री के सानिध्य में रात 8 से 9 बजे तक प्रवचन होंगा। मंगलवार सुबह गांधीनगर से विहार कर उपनगर सेंती के शांतिभवन पहुचेगे जहां श्रीसंघ सेंती के तत्वावधान में सुबह 9 बजे से प्रवचन होंगे। 
 

Next Story