तेजा दशमी महोत्सव में प्रतिभावों का किया सम्मान

तेजा दशमी महोत्सव में प्रतिभावों का किया सम्मान
X


चित्तौड़गढ़। श्री वीर तेजा जाट छात्रावास में जिला जाट समाज द्वारा तेजादशमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं किसान सम्मेलन का आयेाजन किया गया साथ ही प्रतिभावानों, नवीन नियुक्ति व पदाधिकारी कर्मचारीयों का सम्मान, 10वीं व 12वीं के विद्याथियों, नवीन प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा सी.पी. जोशी, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान धरोहर संरक्षण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पूर्व केबीनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुन लाल जीनगर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा, बद्रीलाल जाट सिंहपुर, मुख्य अतिथि मंचासिन थे जिनका माल्यार्पण व साफा पहना कर समाजजन द्वारा स्वागत किया गया। सचिव कैलाश जाट ने बताया कि भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्गाे से होते हुए जाट छात्रावास सैती पहूंची, जिसका विभिन्न संस्थाओं व समाजों द्वारा जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। छात्रावास में आयोजित किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में किसान एवं समाजजन उपस्थित थे। मारोह में जाट समाज ने दसवीं कक्षा 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 24 छात्र छात्राओं एव बाहरवी कक्षा के 22 छात्र छात्राओं का सम्मान किया। साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता में स्टेट पोजीशन एव राष्ट्रीय प्रतियोगता में भाग लेने वाले 12 खिलाड़ी एव वाद विवाद एवम कविता प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेट लेवल पर भाग लेने वाले 8 छात्र छात्राओं के साथ ही अध्यापक लेवल 2 में 12 अध्यापक, लेवल 1 में 36 अध्यापक, 7 शारारिक शिक्षक, 4 सीए में चयनित अभ्यर्थियों एवं 5 प्रयोग शाला सहायक, 2 रेलवे विभाग 1 एम बी बी एस डाक्टर बनने के साथ साथ शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले राज्य सत्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले महानुभावो का सम्मान किया गया।  इस अवसर पर चंपालाल, नगजीराम, जीतमल, भेरुलाल, लोकेश, प्रहलाद, माधु लाल, शंकर, छीतर मल, हरपाल सिंह, देवीलाल, गणेश, गोपाल, अशोक, नौसर जाट, लेहरू, ऊकार, लक्ष्मी नारायण, गिरधारी, बद्री, मांगीलाल, कन्हैयालाल, प्रकाश, महेंद्र सिंह मेड़तिया, कालू लाल, भेरू लाल, गोपाल, रतन, रतन, शांति लाल, माधुलाल, अशोक, सोहन, संपत जाट, शंभू लाल आदि मौजूद थे।
 

Next Story