गारंटी पर अटकी बात, आज दिल्ली कूच करेंगे किसान; राजधानी में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम

गारंटी पर अटकी बात, आज दिल्ली कूच करेंगे किसान; राजधानी में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम
X

पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठन आज  सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे। साल 2021 के प्रदर्शन की तरह ही इस बार भी किसान अपनी मांगों के लिए विरोध पर उतरे हैं। वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी और कई मांगों को स्वीकार कराने के लिए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी

Farmers Protest Update: किसानों द्वारा आज दिल्ली की ओर घोषित मार्च को देखते हुए शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

 

Bhilwarahalchal@com

 

दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

Farmers Protest: दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक बाधित होने की संभावना है। कमर्शियल वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन कल से लागू कर दिए गए हैं। दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कहा गया कि समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग करने की सलाह देते हैं।

 

वार्ता विफल: आज सुबह दस बजे किसान करेंगे दिल्ली कूच

केंद्रीय मंत्रियों के बीच सोमवार को चंडीगढ़ में देर शाम चली बैठक बेनतीजा रही। किसान संगठनों और सरकार के बीच जब सहमति नहीं बनी तो बैठक तो देर रात करीब 11:30 बजे बैठक से बाहर आकर किसान नेताओं ने मंगलवार को सुबह दस बजे दिल्ली कूच का एलान कर दिया।

Next Story