राजपूत समाज के गौरव है तन सिंह - वीरेंद्र सिंह मेवाड़िया
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) देश के सभी राजपूत समाज के गौरव है तन सिंह जिन्होंने ने एक ऐसे संगठन को खड़ा कर दिया जो आज राजपूत समाज के हित की बात करते हुए दूसरे समाज की भी सोचता है उन्होंने क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना करते हुए समाज हित मे यह सोचा कि इस संगठन के बैनर तले सभी राजपूत परिवार एक साथ बैठे ओर आज यही हो रहा है जिसका उदाहरण जयपुर में हुए सम्मेलन से सिद्ध होता है आज पूज्य तन सिंह जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर संदेश यात्रा निकाली जा रही है जिसका आज चतुर्थ दिवस है ओर यह यात्रा बाली से होती हुई मुंडारा सादड़ी घाणेराव देसूरी होती हुई राजसमन्द जिले के झीलवाड़ा में प्रवेश कर मेवाड़िया चौराहा ,नीमड़ी चौराहा गोमती चौराहा होती हुई राजसमन्द जिला मुख्यालय के राजनगर स्थित भाटी ट्रांसपोर्ट पर स्वागत किया गया यहाँ से नाथद्वारा होते हुए उदयपुर रात्रि विश्राम होगा । यह यात्रा 28 जनवरी 2024 को दिल्ली में आयोजित जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित सम्मेलन में समाप्त होगी । इस अवसर पर कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ,पूर्व प्रधान नारायण सिंह मेवाड़िया प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ दिग्विजय सिंह भाटी,संपत नाथ सिंह चौहान,भानु प्रताप सिंह झीलवाड़ा,अशोक रांका,महेंद्र सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह गुड़ला महेंद्र सिंह बीजा जी का गुड़ा, कालू सिंह अरविंद सिंह भाटी प्रह्लाद सिंह राठौड़ अर्जुन सिंह राठौड़ इंदरपाल सिंह झाला दीपक सिंह चौहान जितेंद्र सिंह झीलवाड़ा, वीरपाल सिंह राठौड़ सहित राजपूत समाज के पदाधिकारी व अन्य समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे