अवैध डीजल कारोबार के चलते टेंकर में लगी आग, चार झूलसे

अवैध डीजल कारोबार के चलते टेंकर में लगी आग, चार झूलसे
X

चित्तौड़गढ़। सोमवार शाम को ओछड़ी टोल नाके के समीप एक ढाबे में खड़े पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर ने आग पकड़ ली,जिसके बाद पेट्रोलियम टैंकर में विस्फोट में चार जाने चपेट में आ गए जिन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने तीन गंभीर जुलूस से लोगों को उदयपुर रेफर किया वहीं एक का इलाज रोमा वार्ड में जारी है। वही मौके पर नगर परिषद सहित ओद्योगिक इकाई की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभूपुरा थाना अंतर्गत ओछड़ी टोल नाके के बाद आईओसीएल के नजदीक संचालित एक ढाबे में पेट्रोलियम पदार्थ से भरा एक टैंकर खड़ा था, जिसमें सवार चालक, खल्लासी व दो अन्य लोग भी पास ही खड़े हुए थे अज्ञात कारणों के चलते एक दम टैंकर में विस्फोट की आवाज सुनाई दी जिसमे नजदीक खड़े चारों व्यक्ति चपेट में आ गए। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौक़े पर पहुचे।

 

Next Story