तारक मेहता फेम एवं राष्ट्रीय कवि लोढ़ा की पूर्व मंत्री ने की अगुवाई

तारक मेहता फेम एवं राष्ट्रीय कवि लोढ़ा की पूर्व मंत्री ने की अगुवाई
X

निम्बाहेड़ा। टेलीविजन के प्रसिद्ध सीरियल तारक मेहता फेम एवं राष्ट्रीय कवि शैलेश लोढ़ा का सोमवार को इंदौर जाने के दौरान राजस्थान सरकार के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने अगुवानी कर पुरानी यादें ताज़ा की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को इंदौर जाते समय निम्बाहेड़ा से गुजरने के दौरान शैलेश लोढ़ा ने अपने पुराने मित्र पूर्व मंत्री कृपलानी को फोन लगाकर मिलने की इच्छा व्यक्त की तो चित्तौड़गढ़-नीमच बाईपास पर राजमाता सिंधिया उद्यान के समीप कृपलानी एवं लोढ़ा ने मिलकर अपनी पुरानी यादें ताज़ा की। इस दौरान उनके साथ भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कवि शैलेश लोढ़ा अपने छात्र जीवन में निम्बाहेड़ा के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत थे।

Next Story