20 दिन में वजन कम करने का दिया था अल्टीमेटम, तारक मेहता की बावरी ने मेकर्स पर लगाए नए आरोप

20 दिन में वजन कम करने का दिया था अल्टीमेटम, तारक मेहता की बावरी ने मेकर्स पर लगाए नए आरोप
X

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दर्शकों के बीच जबर्दस्त लोकप्रियता रही है। यह शो लंबे वक्त से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। अपनी अलग कहानी के लिए मशहूर यह शो इन दिनों अलग वजहों से चर्चा में है। एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के बाद अब शो में 'बावरी' बनी मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर आरोप लगाए हैं। अब इसी क्रम में मोनिका भदौरिया ने कुछ नए आरोप भी लगाए हैं। तो चलिए जानते हैं।

जेनिफर मिस्त्री के सपोर्ट में उतरी थीं मोनिका भदौरिया
पिछले दिनों जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी के साथ उन्होंने यह दावा भी किया था कि कई और एक्ट्रेस भी इस पीड़ा से गुजरी हैं। जेनिफर के बाद अब एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि शो के सेट पर उनका भी शोषण किया गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि प्रोड्यूसर्स अब उनका बकाया भी नहीं दे रहे हैं।
मोनिका भदौरिया ने लगाए नए आरोप
अब इन आरोपों के बाद  मोनिका भदौरिया ने असित मोदी पर नए आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुझे 20 दिनों में वजन कम करने के लिए कहा गया था। मुझे सोहेल रमानी ने ऑफिस बुलाया थ।. वह ऑफिस में नहीं थे और एक एकाउंटेंट था, जिसने उन्हें बताया कि वह प्रेग्नेंट दिखती है और वह यह जानकर चौंक गई कि मेरी शादी नहीं हुई है। मैं पहले से ही सदमे में थी और जब सोहेल आए, तो उन्होंने उसे 20 दिनों में वजन कम करने का अल्टीमेटम दिया था।’
प्रोड्यूसर कॉल भी नहींं रिसीव करते थे
अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि वजन कम करने के लिए जब उन्होंने किसी प्रोफेशनल की मदद लेने की सोची तो, लेकिन रमानी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री ने खुद वजन घटाना चाहा तो उनकी तबीयत काफी खराब हो गई और वह अपने घर चली गईं, जिसके बाद उन्होंने कई बार रमानी को कॉल किया, लेकिन एक बार भी उनका कॉल रिसीव नहीं किया गया। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें सच में शो के दौरान बहुत टॉर्चर किया गया था।

Next Story