तीन करोड़ उद्यमियों को पंजीकृत करने का लक्ष्य: संयुक्त सचिव
X
By - Bhilwara Halchal |15 July 2023 6:13 PM IST
नयी दिल्ली देश में छोटे कारोबार को मिल रहे प्रोत्साहन के बल पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के पोर्टल पर अभी हर दिन 30 हजार से अधिक लोग अपना पंजीयन करा रहे हैं और मंत्रालय का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक तीन करोड़ उद्यमियों का पंजीयन करने का है।
राजधानी के प्रगति मैदान में आज से शुरू हुये दो दिवसीय फ्रैंचाइज़ इंडिया के 19वें इंटरनेशनल फ्रैंचाइज़ और रिटेल शो, स्टार्टअप समिट 2023 के दौरान एमएसएमई मंत्रालय की संयुक्त सचिव मर्सी एपाओ ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में उद्यमशिलता को एक नई दिशा मिली है। बिजनेस ग्रोथ और इनोवेशन के लिए एक मजबूत ईकोसिस्टम बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। नए कार्यक्रमों, नीतियों और सहयोगात्मक प्रयासों पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इन सभी प्रयासों के अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं।
Next Story