तस्वारिया बासां बीड़ के बालाजी का तीन दिवसीय मेला 14 से

फूलियाकलां (रंगलाल बलाई)। तस्वारिया बासां बीड़ के बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 14 अप्रैल से शुरू होगा। मेला व विकास समिति लक्खु की बावड़ी बीड़ का बालाजी के अध्यक्ष सूरजकरण जाट ने बताया कि तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 14 से 16 अप्रैल तक मनाया जाएगा।
14 अप्रैल को सुबह 8 बजे अखंड रामायण पाठ शुरू होगा जो 24 घंटे चलेगा। 15 को रात 9 बजे भजन संध्या में कृष्णा म्युजिकल ग्रुप के कलाकर नीता नायक, मुकेश कुमार, डीजे किंग माया गुर्जरी भजनों की प्रस्तुति देंगे। 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा रथ व डीजे के साथ तस्वारिया बासां गांव स्थित पालवाले बालाजी मंदिर से शुरू होगी। शोभायात्रा दोपहर बीड़ के बालाजी मंदिर पहुंचेगी। बालाजी की महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर में वर्षों से तेल एवं घी की अखंड जोत निरन्तर जल रही है।