किसानों को सिखाया जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाना
X
By - piyush mundra |3 May 2023 1:40 PM GMT
चित्तौड़गढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र में संस्थागत कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित प्रशिक्षण मिट्टी एवं जल परीक्षण पर आधारित था। इस प्रशिक्षण में जिले से 25 कृषक महिलाओ एवं कृषको ने भाग लिया। प्रशिक्षण में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल सोलंकी ने किसानों को प्रशिक्षण का महत्व व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकोद्वारा बताई गई फसल में समन्वित पौषक तत्व प्रबंधन कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है ताकि किसानो की आय में इजाफा हो सके। साथ ही आज के समय में संतुलित खाद एवं उर्वरक के उपयोग से मृदा की उर्वरकता स्तर एवं टिकाऊपन बना रहता है। प्रशिक्षण में किसानो को जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रायोगिक विधि समझाई। कार्यक्रम सहायक दीपा इन्दौरिया ने कृषको को पोषाहार वाटिका का महत्व बताया।
Next Story