अवकाश के दौरान भी होगा कर संग्रहण और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य

 अवकाश के दौरान भी होगा कर संग्रहण और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि मार्च 2024 में बकाया राजस्व शत प्रतिशत अर्जित करने के उद्देश्य से राजकीय अवकाश के दिनों में कर संग्रहण के साथ-साथ अन्य सभी राजकीय कार्य एवं उनसे सम्बन्धित राजस्व अर्जन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

ड्राइविंग टेस्ट के जिन ऑनलाइन आवेदनों में अपॉइंटमेंट स्लॉट अप्रैल माह में शेड्यूल हुआ है उनमें स्मार्ट कार्ड की फीस का भुगतान किया जा चुका होगा। ऐसे आवेदनों का निस्तारण मार्च माह में ही करने हेतु दिनांक 28 व 29, 30 व 31 मार्च (राजकीय अवकाश) को कार्यालयों में ऑन द स्पॉट री शेड्यूल किये जाने की भी सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे इन आवेदनों में स्मार्ट कार्ड फीस के रिफंड की आवश्यकता नही रहे। 

Next Story