विद्यार्थियों को सिखाएं नृत्य के गुर
X
By - piyush mundra |16 Feb 2023 7:23 PM IST
चित्तौड़गढ़। भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कीर्ति रामगोपाल द्वारा जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में स्पिक मैके के तत्वावधान में कार्यशाला प्रस्तुति के अन्तर्गत अपनी कला की प्रस्तुति कर रही हैं। गुरूवार को पहली प्रस्तुति माणिक्य लाल वर्मा राउमावि भदेसर में प्रधानाचार्य शंभू लाल मेनारिया की अध्यक्षता में दी गई, जहा की बालिका विद्यालय की छात्राएं व स्टाफ भी उपस्थित थे। दूसरी प्रस्तुति राउमावि आसावरा में डाॅ गोविंद राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जे.पी.भटनागर ने बताया कि कलाकार द्वारा प्रकृति का वर्णन विभिन्न भाव भंगिमा के साथ किया। फूल, मधुमक्खियां, कमल, कोयल, चिड़िया के बारे में मुद्राओं से बताया। भटनागर ने बताया कि आज पहली प्रस्तुति राउप्रावि चित्तौड़ी खेड़ा में 12ः15 बजे व दूसरी प्रस्तुति राउप्रावि कुंभा नगर में 2 बजे होगी।
Next Story