शिक्षक ईश्वर गुर्जर का भारतीय प्रशासनिक सेवा में 644 वी रेंक के साथ चयन

शिक्षक ईश्वर गुर्जर का भारतीय प्रशासनिक सेवा में 644 वी रेंक के साथ चयन
X

 करेड़ा (सुरेश श्रोत्रिय) जिले के करेड़ा उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भांबरो का बाडिया निवासी ईश्वर लाल गुर्जर पुत्र सुवालाल गुर्जर का भारतीय प्रशासनिक सेवा में 644 वी रैंक पर चयन हुआ। वर्तमान में ईश्वर गुर्जर करेड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपपुरा में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में इनके साला ज्ञानगढ़ निवासी महेंद्रपाल गुर्जर भी पिछले 5 वर्षों से हिमाचल प्रदेश में आईएएस पद कार्यरत है । ससुर नाथू लाल गुर्जर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में टी आर ए के पद पर कार्यरत है। क्षेत्र के इस प्रतिभावान शिक्षक का चयन होने पर ग्रामीणों ने शुभकामना दी इस क्षेत्र की इन दोनों गुर्जर समाज की प्रतिभाओं ने क्षेत्र के साथ-साथ जिले का भी मान बढ़ाया क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

Next Story