जिले को शिक्षक व प्रेरक सम्मानित
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की ओर से 27वां भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह जयपुर के बिरला ऑडोटॉरियम में आयोजित हुआ। समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला एवं सचिव नीवन जैन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चंदेरिया, न्यूक्लिीयर पॉवर रावतभाटा एवं वन्डर सीमेन्ट निम्बाहेडा को शिक्षा विभुषण से सम्मानित किया गया। इनके द्वारा लगभग 27 करोड़ रूपये के जिले के विभिन्न विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सहयोग दिया गया। जिले की पांच कम्पनियों को जूबलियन्ट कपासन, बिरला कॉपोरेशन चंदेरिया, जेके सीमेन्ट निम्बाहेडा, अॅल्ट्राटेक सावा एवं चित्तौड विक्टर राउण्ड टेबल 361 चित्तौडगढ को शिक्षा भूषण से सम्मानित किया गया। शिक्षा विभूषण पुरस्कार एक वर्ष में 1 करोड से अधिक खर्च एवं शिक्षा भूषण 30 लाख से 1 करोड तक सहयोग राशि प्रदान करने वाले भामाशाहों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है। भामाशाहों को प्रेरित करने हेतु जिले से प्रमोद कुमार दशोरा, राजबीरी देवी, डॉं. लीला चतुर्वेदी, विक्रम अहीर, तुलसीराम प्रजापत, लोकेश नारायण शर्मा, सुरजभान सारस्वत, हेमेन्द्र कुमार सोनी, गोवर्धन पाटीदार, अरविन्द मुन्दडा, अनिल सोमानी, अनिल झंवर राज्य स्तर पर सम्मानित हुए सम्मानित हुए।