एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान:रोहित को कप्तानी, राहुल-बुमराह और श्रेयस की वापसी; नंबर-4 के लिए तिलक और सूर्या शामिल

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान:रोहित को कप्तानी, राहुल-बुमराह और श्रेयस की वापसी; नंबर-4 के लिए तिलक और सूर्या शामिल
X

एशिया कप के लिए BCCI ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेलेंगे। नंबर-4 की सबसे चर्चित पोजिशन पर बैटर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का सिलेक्शन हुआ है। BCCI ने नई दिल्ली में सोमवार दोपहर 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया...
रोहित शर्मा (कप्तान), 
शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (वाइस कैप्टन), जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप विकेटकीपर- संजू सैमसन।

एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप A में रखा गया है। वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप B में रखा गया है।

विकेटकीपर राहुल के साथ ईशान शामिल
ईशान किशन बतौर विकेटकीपर टीम में चुने गए।टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल रहेंगे। संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर के रूप में श्रीलंका जाएंगे।

राहुल ने भारत के लिए आखिरी वनडे इसी साल 22 मार्च को खेला था। वह इसके बाद IPL खेलने उतरे, लेकिन मई में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और अब वह पूरी तरह फिट होकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को तैयार है।

Next Story