जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिये टीम रवाना
चित्तौड़गढ़। राज्य स्तरीय अंडर-15 लड़के एवं लड़कियों की सब जूनियर प्रतियोगिता कोटा में तीन दिवसीय 14, 15 एवं 16 जुलाई को आयोजित होगी, इसमें भाग लेने हेतु जिले के चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों की 9 सदस्यीय दल मे टीम मैनेजर डॉ. लीना भट्टाचार्य एवं टीम कोच निलेश बल्दवा के साथ गुरुवार को रवाना हुई। शतरंज की राज्य स्तरीय लडकियां की टीम में शिवांगी राठौड़, अक्षिता बांगड़, पुर्वा सालवी, यशस्विनी भट्टाचार्य एवं लडको की टीम में प्रत्युष भट्टाचार्य, अरनव कुमार, विवान बिहारी व्यास, मंथन आचार्य एवं अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर ओजस सिंह भाग लेगें। इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भुतडा़, आशुतोष कुमार, किशन लाल सालवी, कन्हैयालाल आचार्य, आनंद सिंह, अली असगर बोहरा, विष्णु शंकर कुमावत की उपस्थित में शतरंज की जिला टीम को कोटा रवाना करने के साथ ही शुभकामनाएं दी गई।