boltBREAKING NEWS

सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम चयन आज

सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टीम चयन आज


उदयपुर,  । आगामी 23 से 25 दिसम्बर 2023 को बांसवाड़ा में प्रस्तावित राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए उदयपुर जिले की टीम का चयन मंगलवार को होगा।
कलक्टेªट कार्यालय खेल प्रकोष्ठ प्रभारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि अष्टम अंतर जिला सिविल सेवा बॉस्केटबाल तथा सप्तम अंतर जिला सिविल सेवा वॉलीबाल प्रतियोगिता 23 दिसम्बर से बांसवाड़ा में आयोजित होना प्रस्तावित है। प्रतियोगिता के लिए उदयपुर जिले की टीम का चयन मंगलवार शाम 4.30 बजे भण्डारी दर्शक मंडप स्टेडियम में होगा। जिला कलक्टर ने खेल अधिकारी को चयन प्रक्रिया के लिए खेल प्रशिक्षकों एवं आवश्यक खेल सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।