फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का टीजर रिलीज

फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का टीजर रिलीज
X

मुंबई  अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है।

फिल्म दो और दो प्यार में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डी'क्रूज़ और सेंथिल राममूर्ति नज़र आयेंगे। इस फिल्म को शीर्ष गुहा ठाकुरता ने निर्देशित किया है, बतौर निर्देशक यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म दो और दो प्यार का टीजर रिलीज हो गया है,जिसमें एक प्रेम कहानी की झलक दिखाई गई है।

फिल्म 'दो और दो प्यार' 29 मार्च को रिलीज होगी

Next Story