ITI में टेक फेयर मिशन 9 सितम्बर को
X
By - Bhilwara Halchal |8 Sep 2023 12:47 PM GMT
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्र्तगत टेक फेयर मिशन 2030 का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 9 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।
प्रेम चन्द गुप्ता उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि इसमें विद्यालयों के अध्यापक एवं विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। जिसमें विभिन्न व्यवसायों की जानकारी व वर्कशॉप भ्रमण करवाकर सुझाव प्राप्त किए जाएगें।
Next Story