जनजातीय बालिकाओं के साथ मनाया तीज राखी उत्सव
X
By - piyush mundra |29 Aug 2023 1:30 PM GMT
चित्तौड़गढ़। जनजाति बालिका छात्रावास में इनरव्हील क्लब सदस्याओं ने राखी और तीज के उत्सव के बारे में चर्चा कर जनजाति क्षेत्र में ये त्यौंहार के बारे में बालिकाओं से जानकारी ली। अध्यक्ष उमा न्याति, सुमित्रा मंधाना, रितु पोखरना, सुनीता सिसोदिया, रितु भोजवानी, अंजली भारद्वाज, पूजा भोजवानी और हॉस्टल की समस्त बालिकाओं से चर्चा कर आनंद की अनुभूति हुई। तत्पश्चात् सभी बालिकाओं के साथ आपस में रक्षा सूत्र भी बांधें गये, जिससे बालिकाओं को आत्मीयता वातावरण लगा। इस अवसर पर उपहार स्वरूप सभी बालिकाओं को दैनिक आवश्यकता के लिए स्टील टिफिन दिए गए। महिलाओं ने बच्चों के लिये कार्टून और बड़ो के लिये रक्षा सूत्र की जमकर खरीददारी की।
Next Story