स्कूल में टीन शेड लगवाया

X
By - Bhilwara Halchal |19 May 2023 7:37 PM
भीलवाड़ा(हलचल) राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंदीपुरा, पाटन बदनोर ग्रामवासियों व विद्यालय परिवार के सहयोग से करीबन एक लाख पचास हजार रुपए की लागत से टीन शेड का निर्माण करवाया गया
विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयराम गुर्जर के सानिध्य व दिशा निर्देशन में बच्चों के भोजन करने के लिए बैठने की उचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में 40*18 फिट के टीन शेड का निर्माण करवाया गया
अब बच्चे इस छायादार टीन शेड में बैठ कर दोपहर के भोजन का आनंद लें सकेंगे
इससे पहले भी 44*22 फीट के टीन शेड का निर्माण 2 वर्ष पहले समस्त ग्राम वासियों की ओर से प्रार्थना सभा के लिए करवाया गया था
अध्यापक दीपक पूनिया व अध्यापिका प्रेम देवी ने स्थानीय प्रधानाध्यापक श्रीमान जयरामजी गुर्जर व समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया
Next Story