मंदिर के यहां बैठने-उठने को लेकर किशोर के साथ मारपीट, बीच बाजार शरीर पर थूंका गुटखा 

मंदिर के यहां बैठने-उठने को लेकर किशोर के साथ मारपीट, बीच बाजार शरीर पर थूंका गुटखा 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। पन्द्रह साल के एक किशोर के मंदिर के यहां बैठना-उठना एक व्यक्ति को नागवार गुजरा और उसने इस किशोर को न केवल जातिगत अपमानित किया, बल्कि उसके साथ मारपीट करते हुये शरीर पर गुटखा भी थूंक दिया। परिवार की महिलाओं से भी बदसलुकी की। इस घटना को लेकर बनेड़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच डीएसपी कर रहे हैं। 
बनेड़ा पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल निवासी 15 वर्षीय कमलेश बलाई ने रिपोर्ट दी कि शाम करीब छह बजे रामचंद्र सेन ने उसके साथ रामदेवजी मंदिर के यहां उसके बैठने-उठने तथा पैर पर पैर रखने की बात को लेकर जातिगत गाली-गलौच की। सैन ने उसके थप्पड़ मारे। बीच-बाजार आरोपित ने उसके शरीर पर गुटखा थूंका। इसके बाद कॉलर पकड़ कर उसे घर ले गया। किशोर के पिता की  अनुपस्थिति में परिवार के साथ गाली गलोज कर धक्का मुक्की व बदसलुकी की। जातिगत अपमानित किया। देख लेने की धमकी दी।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच डीएसपी को सौंपी गई। 

Next Story