डॉग सहित किशोर का अपहरण, बंधक बनाकर की मारपीट, चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

डॉग सहित किशोर का अपहरण, बंधक बनाकर की मारपीट, चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की रुकमणि विहार कॉलोनी के पास से एक किशोर का डॉग सहित तीन नकाबपोशों ने अपहरण कर मकान में बंधक बना लिया और मारपीट करते हुये चाकू दिखा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के आने की सूचना पर ये बदमाश, किशोर को कृषि मंडी के पास छोड़कर फरार हो गये। पीडि़त ने इस संबंध में प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।

प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि 16 साल के एक किशोर ने रिपोर्ट दी कि वह वह शारदा चौराहे के पास सौ फीट रोड का रहने वाला है। वह, अर्पित पांडे के यहां रहता है। अर्पित ने उसे किराये का मकान दिला रखा है। इसके चलते परिवादी किशोर, अर्पित के गोल्डन रिटीवर प्रजाति के कुत्ते की देखभाल करता है। शाम सुबह कुत्ते को संभालने अर्पित पांडे का दोस्त अर्पित व्यास भी परिवादी के पास आता है। अर्जुन व्यास, परिवादी के यहां आया था। उसके मोबाइल पर कालू तापडिय़ा का फोन आया और उसने अर्पित का पता मांगा और अर्जुन को जान से मारने की धमकी दी। कालू तापडि़ता, अर्जुन व्यास से कई दिनों से पैसे की मांग कर रहा है और धमकियां दे रहा है ।  शाम 5-6 बजे के आसपास परिवादी, कुत्ते को बाहर घूमा रहा था, तभी एक स्कूटी पर तीन जने, जिनमें एक कालू तापडिया व दो उसके साथी थे। ये लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और परिवादी को जबरदस्ती मारपीट कर कुत्ते सहित  बैठाकर जबरदस्ती कालू तापडिय़ा के मकान पर ले गए और  कमरे में बंद कर दिया। फिर उसे चाकू दिखाया और धमकी दी कि आज अगर अर्पित ने हमें पैसे नहीं दिए तो तुझे कुत्ते सहित जान से मार देंगे। इस बीच आरोपितों को पुलिस के आने की सूचना मिली तो उसे कृषि उपज मंडी के गेट पर ले जाकर छोड़ दिया और वहां से भाग गए। कालू तापडिया व उसके अन्य दो साथी जो आपस में जो एक आकाश प्रजापत व एक अन्य आदमी परिवादी को अपहरण कर  बोल रहे थे कि आज अगर अर्पित ने हमें फिरौती की रकम नहीं दी तो तुझे व कुत्ते को जान से मार देंगे । पुलिस व प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती । परिवादी का आरोप है कि उसका मोबाइल व कुत्ता भी आरोपितो ने अभी वापस नहीं दिया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 342, 323, 392, 364क, 384 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story