तेजाजी के कार्यक्रम में गई किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज

तेजाजी के कार्यक्रम में गई किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी थाना सर्किल की एक किशोरी लापता हो गई। उसके भाई ने अपहरण का केस दर्ज करवाया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है। 
एक गांव के युवक ने रिपोर्ट दी कि उसकी 15 साल की बहन 24 सितंबर की रात आठ बजे घर से तेजाजी की झंडी कार्यक्रम में गई, जो लौटकर नहीं आई। उसकी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी। 

Next Story