तेजाजी महाराज का वार्षिक मेला 23 सितम्बर से

तेजाजी महाराज का वार्षिक मेला 23 सितम्बर से
X

चित्तौडगढ़। भगवान तेजाजी महाराज का वार्षिक मेला 23 से 25 सितम्बर को जयमल फत्ता रोड, तेजाजी चोक, प्रतापनगर मे भराया जायेगा। 
सार्वजनिक न्यास के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह मेडतिया ने बताया कि 24 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से गवरी नृत्य का आयोजन होगा तथा प्रात: 10 बजे जिला जाट समाज की शोभायात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई तेजाजी चौक प्रतापनगर मन्दिर प्रांगण पहूंचेगी। 25 को सुबह 8 बजे हवन व रात्री 8 बजे से तेजाजी के जीवन चरित्र के रूप मे खेल का मंचन होगा।

Next Story