तेलंगाना: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, दुर्घटना में चूर-चूर हुई कार
तेलंगाना में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा नारायणपेट जिले के मकतल मंडल के जैकलेरे में हुआ। बताया जा रहा है कि दो वाहनों के आपस में टकराने के कारण पांच लोगों की जान चली गई।
जिले के एसपी ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है। नारायणपेट पुलिस अधीक्षक योगेश गौतम ने कहा, "नारायणपेट जिले के मकतल मंडल के जैकलेरे में दो वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।"
हादसा रविवार शाम को हुआ। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रही दो कार की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मरने वालों में कर्नाटक और महाराष्ट्र के मूल निवासी शामिल थे। हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों और प्रसाशन की मदद से नारायणपेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरने वाले पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसा इतना भीषण था की दोनों कार पिचक गईं। वाहन में सवार पीड़ितों की पहचान कर्नाटक के सैदरपुर के निवासियों के रूप में की गई। पुलिस दूसरी कार में सवार पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।
दुर्घटना का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस तेज रफ्तार के कारण एक्सीडेंट की संभावना जाता रही है। हादसे के बाद कार के दरवाजे उड़ गए हैं। कार के अंदर बैठे लोगों का शव सड़क पर बिखरा पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों कारों के ड्राइवरों की गलती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।