मेले से लौट रहे परिवार को टेंपो ने लगाई टक्कर, युवक की मौत, पत्नी, बेटा और बेटी घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। मोटरास मेले से बाइक से आरजिया लौट रहे एक परिवार को टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, बेटी और बेटा घायल हो गये, जिन्हें भीलवाड़ा रैफर किया गया।
गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि राजकुमार पुत्र सेलाराम, पत्नी सोना, बेटी लक्ष्मी व बेटे विशाल के साथ मोटरास मेला कर बाइक से आरजिया जा रहा था। एनएच 148 के पास गुलाबपुरा पुलिया पहुंचे थे कि सामने से एक टेंपो आया, जिसने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार परिवार के लोग सड़क पर जा गिरे और बेहोश हो गये। इन सभी को 108 एंबुलेंस से गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां राजकुमार को डॉक्टर ने मृत बताया। इसकी पत्नी सोना, बेटी व बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने राजकुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के साले नटनगर आउवा, मारवाड़ जंक्शन हाल आरजिया चौराहा निवासी बनेसिंह पुत्र रमेश नट ने दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।