दस दिवसीय बाल संस्कार शिविर प्रारम्भ
चितौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत झुलेलाल युवा सेवा समिति व भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आरम्भ प्रताप नगर स्थित सिंधु कम्यूनिटी हॉल में किया गया। योगेश भोजवानी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन सिंधु कम्यूनिटी हॉल में किया जा रहा है, जिसमें 5 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के समाज के बच्चो को समाज के दक्ष प्रशिक्षिको द्वारा सिंधी भाषा बोलना व लिखना, सिंधी संस्कृति का ज्ञान के साथ ही अन्य अनेक गतिविधियो से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान बालको को भारतीय सिंधु सभा जयपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तक व्यक्तित्व विकास जो आधार, सिंधी बाल संस्कार शिविर का वितरण किया गया। शिविर के आरम्भ अवसर पर कमलेश खटवानी, दोलतराम दासानी, जोधराज तनवानी, पुरषोत्तम विधानी, चिरंजीव तनवानी, बरखा गंगवानी, कविता खटवानी, रेशम भोजवानी सहित बड़़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।