सरकार और एलन मस्क के बीच तनातनी! अकाउंट-पोस्ट हटने पर मस्क कह गए इतनी बड़ी बात
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट X के मालिक Elon Musk और भारत सरकार के बीच तनातनी चल रही है. दरअसल, सरकार ने X के कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे. X ने सरकार की बात तो मान ली है लेकिन उनके इस फैसले पर असहमति जताई है. एलन मस्क का कहना है कि लोगों को बोलने का पूरा अधिकार है और उन्हें ये आजादी मिलनी चाहिए.
भारत सरकार ने कुछ अकाउंट्स को बंद करने के निर्देश दिए हैं जिस पर एलन मस्क ने बयान जारी करते हुए कहा है, “भारत सरकार ने कुछ चुनिंदा अकाउंट्स और पोस्ट्स को हाटने के निर्देश दिए हैं. इन अकाउंट्स पर जुर्माना लगाने और जेल की सजा भी दी जाएगी. ” सरकार ने तो अपना फैसला सुना दिया है और X ने मान भी लिया है. लेकिन एलन मस्क ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है. X ने कहा है कि उन्होंने यूजर्स को पहले से ही नोटिस भेज दिया है. उन्होंने अभी तक सरकार के रोक लगाने वाले आदेश को चुनौती देने के लिए याचिका दायर नहीं की है. इसे लेकर Global Government Affairs ने एक पोस्ट किया था
एलन मस्क सरकार से सहमत क्यों नहीं हैं-
सरकार के निर्देश से एलन मस्क इसलिए सहमति नहीं हैं क्योंकि ट्विटर यानी X की पॉलिसी थोड़ी अलग है. मस्क को लगता है कि लोगों को बोलने की पूरी आजादी होनी चाहिए. बता दें कि जो भी कंपनी भारत में काम करना चाहती है उसे सरकार के नियमों को मानना पड़ता है. अगर सरकार को लगता है कि कोई पोस्ट या व्यक्ति हिंसा भड़का रहा है या फिर फेक न्यूज फैला रहा है तो उफसे तुरंत ब्लॉक करने के आदेश जारी कर दिए जाते हैं