धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में पूजा करने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव, मंदिर को किया सील

धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में पूजा करने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव, मंदिर को किया सील
X

तमिलनाडु के एक मंदिर में प्रवेश करने को लेकर दो जाति के लोगों में तनाव बढ़ गया है। स्थिती को देखते हुए विलुप्पुरम जिला राजस्व आयुक्त रविचंद्रन ने मंदिर को सील करने का आदेश दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर जाकर मंदिर को सील कर दिया। 

दरअसल, प्रमुख जाति के सदस्यों और दलितों के बीच मेलपाथी गांव के धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में प्रवेश करने और पूजा करने को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया। स्थिती इतनी बिगड़ गई कि अधिकारियों को धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर सील करने का फैसला लेना पड़ा। 

मौके पर कई दर्जन पुलिस मौजूद है। बताया जा रहा है इससे दो सप्ताह पहले भी माहौल काफी बिगड़ गया था, जिसके बाद पुलिस को हालात शांत कराने में मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसे में, सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही मंदिर के चारों ओर कई दर्जन पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

बता दें, मेलपाथी गांव के धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर के गेट पर लगे एक आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि दो समुदायों के बीच पूजा करने को लेकर गांव में स्थिति बिगड़ती दिख रही है। इसलिए इस पर विचार करते हुए किसी को भी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। 

Next Story