महंगाई राहत शिविर में तेज हवा से टेंट गिरे, मची अफरा-तफरी

 महंगाई राहत शिविर में तेज हवा से टेंट गिरे, मची अफरा-तफरी
X

च‍ित्‍तौड़गढ़। राशमी उपखंड के बारू में आयोजित महंगाई राहत शिविर में तेज हवा से टेंट  गिर गये जिससे  5-6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।घटनाक्रम के बाद तुरंत विद्युत सप्लाई बंद कराई गई। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।  शिविर में काम कर रहे ई-मित्र संचालकों कम्‍प्‍यूटर को भी क्ष‍ति पहुंची है जिससे कर्मचारी सहमे हुए है।

Next Story