तेरापंथ महिला मण्डल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
चित्तौड़गढ़। तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा तेरांपथ सभा भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। ऋतु सुराणा ने बताया कि मुख्य अतिथि मनोरमा अजमेरा, अध्यक्षता प्रीति ढीलीवाल ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि ब्रह्मकुमारी दीदी शिवली बहन, मधु बहन रहे। निशिका ढीलीवाल, श्वेता ढीलीवाल, मंजु श्रीश्रीमाल, सुमित्रा श्रीश्रीमाल, मोनिका भंडारी ने प्रेरणा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। अध्यक्ष प्रीति ढीलीवाल ने अतिथियों का साहित्य व उपरना ओढ़ा कर स्वागत कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर जन साधारण को सुरक्षा प्रदान करते हुए अपने क्षेत्र में दक्षता हासिल कर महिला जगत की सुरक्षा का दायित्व अपने कंधों पर लेने वाली सीआई सुशीला खोईवाल को प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मनोरमा अजमेरा, उषा रांधड़, शशि सनाढ्य, तेजा नाहर, विमला सेठिया, सुनिता शिशोदिया, अंगूरबाला भड़कत्या, लक्ष्मी पोखरना, रितु भोजवानी, सीमा भंडारी, सीता भराड़िया, रेखा पोखरना, जयमाला आदि का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। ननद भाभी का रिश्ता कैसा हो इस कार्यशाला पर प्रीति ढीलीवाल, उमा सुराना, स्नेहा ढीलीवाल, डाॅ. प्रियंका ढीलीवाल, रेखा ढीलीवाल ने रिश्ते की अहमियत बताई। शोभादेवी सखवाया, सोना बहन ने विचार, तालमेल तथा ऋतु पोखरना, किंजल डूंगरवाल ने परिवार में प्रेम सहयोग से हर कार्य आसानी से हो विषय पर विचार व्यक्त किये। जैन विद्या परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।