पुर में स्मेंकचीयो का आतंक, खुलेआम बिक रही है स्मेंक

X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2022 11:57 AM
पुर BHN. उपनगर पुर में स्मैक पीने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हाईवे वह गांव में कहीं जगह बिक रही है स्मैक जिसके चलते स्मैक के नशे के आदी कहीं जगह चोरियां करके स्मेंक का जुगाड़ करते हैं स्मैक के आदी सुने मकानों व बाडो से लोहे के गेट जालिया अन्य सामान चुरा लेते हैं जिससे आमजन परेशान हैं कई बार पुर के सीएलजी सदस्यों ने सीएलजी मीटिंग में भी पूर्व में खुलेआम बिक रही स्मेंक के लिए आवाज उठाई लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही अब तक नहीं की जिससे पुर के युवाओं में स्मैक का नशा बढ़ता जा रहा है जिससे कई घर बर्बाद हो रहे हैं व छोटी मोटी चोरियों में इजाफा हो रहा है। ग्राम वासियों ने मांग की इनके ऊपर अंकुश लगाया जाए
Next Story